डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के निर्वाण दिवस पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

553
0
SHARE
Dr. Rajendra Prasad

संवाददाता.पटना. भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की 59वीं निर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें राष्ट्र ने शत्-शत् नमन किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।
पटना में देशरत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की 59वीं निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य राजकीय समारोह महाप्रयाण घाट (बांस घाट) स्थित उनके समाधि के निकट आयोजित की गई, जहॉ राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशरत्न की समाधि पर पुष्प-चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। समाधि की परिक्रमा कर उन्हें नमन भी किया।
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से बिहार के राज्यपाल के परिसहाय, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से जिलाधिकारी पटना, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आयुक्त पटना प्रमण्डल ने देशरत्न की समाधि पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिषोर प्रसाद, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, परिवहन मंत्री शीला कुमारी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने देशरत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत्-शत् नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बिहार सैन्य पुलिस द्वारा शोक सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर तमाम उपस्थित लोगों ने देशरत्न को याद किया एवं उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।

 

LEAVE A REPLY