स्वस्थ भारत पर युवाओं का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

586
0
SHARE
healthy India

संवाददाता.मोकामा. नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में आयोजित युवा कल्याण सकारात्मक जीवन शैली एवं स्वस्थ भारत पर युवाओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मोकामा स्थित परशुराम स्थान में किया गया lप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन बीके निशा द्वारा सकारात्मक सोच के माध्यम से जीवन शैली में बदलाव पर विस्तृत से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि आज के लोग नकारात्मकता की ओर बढ़ रहे हैं युवा वर्ग दिशाहीन होते जा रहे हैं नशा और गलत संगत के प्रभाव में अपनी उर्जा होते जा रहे हैं l  बहन बीके रोशनी ने युवाओं को आज के समय में युवाओं में चरित्र निर्माण की आवश्यकता है उन्होंने मेडिटेशन के माध्यम से लोगों में सकारात्मकता डालने और ध्यान को केंद्रित करने का तरीका बताएंl
    श्रम मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री नागेश्वर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रचनात्मक तरीके से कार्य पद्धति को करते हुए युवा सफलता की ओर बढ़ सकते हैं युवा शक्ति हैं राष्ट्र शक्ति है श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी से लेकर युवाओं के लिए कई कार्यक्रम संचालित कर रखी हैlहिंद खेत मजदूर पंचायत के अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक अभ्यास और योग साधना करने का परामर्श दियाl
स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वस्थ जीवन के लिए 4 पहलू पर चर्चा की जिसमें सकारात्मक सोच शारीरिक अभ्यास अच्छी नींद और संतुलित आहार पर चर्चा हुई l  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष कुमकुम सिंह ने कहा कि स्वस्थ भारत तभी होगा जब युवा स्वस्थ रहेंगे l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधु कुमारी अनु कुमारी भोला प्रसाद अधिवक्ता आनंद कुमार संजय सिंह संतोष कुमार और बालमुकुंद सिंह शामिल थे l  इस अवसर पर शारीरिक अभ्यास भी कराया गया

LEAVE A REPLY