संवाददाता.पटना.युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत युवाओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन मोकामा स्थित 502 सभागार में विवेकानंद युवा मंडल द्वारा आयोजित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता राजेश कुमार ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल कुमार ने की l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने कहा कि भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत युवाओं के स्वरोजगार के लिए सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा विविध गतिविधियों के लिए सहयोग प्रदान करती है इसके अलावा केसीसी ऋण क्रेडिट कार्ड मुद्रा योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना स्वयं सहायता समूह स्ट्रीट विक्रेता रिंग मनरेगा और बिहार सरकार द्वारा उद्यमी योजना कौशल विकास प्रशिक्षण आदि का संचालन कर रही है जो रोजगार की नई पहल है l
अथमलगोला प्रखंड के प्रमुख राज किशोर सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भागीदारी है स्थानीय संसाधन के माध्यम से रोजगार सृजन किया जा सकता है lकार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए शिक्षाविद अवध किशोर सिंह उर्फ श्याम दा ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को नया सोच विकसित करना होगा और स्वरोजगार के लिए स्वयं आत्मनिर्भर बनना होगा तभी राष्ट्र का विकास संभव है l
इस अवसर पर समाजसेवी रामेश्वर प्रसाद नागेश्वर दीवाना मनोज कुमार चंद्रवंशी ग्राम मंगलम के सचिव भोला प्रसाद अधिवक्ता आदि ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति की lइस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अन्नू कुमारी एवं मधु कुमारी भी उपस्थित थे l