HIV वायरल लोड की लैब की शुरुआत पीएमसीएच में

597
0
SHARE
HIV

संवाददाता.पटना.बिहार में एचआईवी संक्रमितों के उचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। बेहतर इलाज के लिए सुविधाओं को बढ़ाया गया है। इसी क्रम में राज्य की पहली एचआईवी भायरल लोड लैब की शुरुआत पीएमसीएच में शुरू कर दी गयी है। इस लैब के माघ्यम से संक्रमितों के इलाज के असर की सही स्थिति की मॉनिटरिंग की जायेगी। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के एचआईवी संक्रमितों के भायरल लोड की जांच होगी।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच को एचआईवी संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए चुना गया। अब प्रदेश में ही संक्रमण की स्थिति का पता चल जाएगा। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि उनके इलाज के दौरान जो दवाइयां दी जा रही है, वह उनपर कितना असर दे रही है। ऐसे में संक्रमण से लड़ने में उन्हें मदद मिलेगी और उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों को भी सहायता मिल पाएगी। इस लैब के स्थापना के बाद संक्रमितों बीमारी के अद्यतन स्थिति की जानकारी मिल पायेगी। राज्य में एचआईवी संक्रमितों को उचित चिकित्सकीय सुविधा देने में सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

 

 

LEAVE A REPLY