सैकड़ों युवा और छात्र रालोजपा में हुए शामिल

539
0
SHARE
RLJP

संवाददाता.पटना.राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के प्रति आस्था रखते हुए पार्टी के नीतियों एवं सिद्धातों से प्रभावित होकर छात्र  और सैकड़ों युवाओं नें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने की।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवं जिला कमिटी के सदस्य निलेश कु0 भारद्वाज के नेतृत्व में सैकड़ों युवा एवं N.S.U.I छात्रों ने सदस्यता ली। राष्ट्रीय लोजपा प्रदेश कार्यालय में आए हुए युवा एवं छात्र नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने माला पहनाकर स्वागत किया ।उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज युवा एवं छात्र देश के भविष्य हैं और आने वाला दिन युवाओं का होगा।
प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने पूछे जाने पर कहा कि एन.डी.ए एकजुट है। एन.डी.ए में किसी तरह का कोई मतभेद नही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एन.डी.ए के उम्मीदवार भारी बहुमत से बिहार विधान परिषद चुनाव का सभी 24 सीट जीतेगें।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि मिलन समारोह कार्यक्रम के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पुण्य तिथि के अवसर पर सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के तैल्य चित्र पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव विरेश्वर सिंह, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, चन्दन कुमार, राजेन्द्र विश्वकर्मा, ई0 विजय सिंह, राधाकान्त पासवान, शक्ति पासवान, मनीष पासवान, सौलत राही, कौशल कुमार, आनन्द कुमार, अंकित दूबे, सहित कई नेता मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से कृष्णकांत, मनु, रितेश महापात्रा, हनी, हाजीपुर के नगर अध्यक्ष सबीर अनवर, राहुल पासवान, गोविन्द कुमार, आलोक कुमार, बिटू कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, विक्रम कुमार के अलावे कई युवा एवं छात्र उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY