अनाथ और गरीब बच्चों के बीच पौष्टिक भोजन का वितरण

886
0
SHARE
Distribution of nutritious food

संवाददाता.दानापुर. यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया,पाटलिपुत्र ईकाई की ओर से ‘ स्लीप फॉर पीस’ कार्यक्रम के अंतर्गत दानापुर अनाथालय और गंगा वैली ,दीघा,दानापुर के आसपास के गरीब बच्चों के बीच पौष्टिक आहार के रूप में फल आदि का वितरण किया गया |
इस मौके पर  यूथ होस्टल्स एसोसिएशन,बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर ने कहा कि यूथ यूथ होस्टल्स एसोसिएशन का मानना है कि आज के बच्चे ही,कल के भारत का भविष्य है | ऐसे बच्चे शरीर और मन से स्वस्थ्य नहीं होगा, खास कर अनाथ और गरीब बच्चों को कुपोषण से मुक्त और स्वस्थ रह कर ही जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सकेगें और समाज देश का नाम रौशन कर सकेगे | इस के लिए उसे समय-समय पर पौष्टिक आहार दिया जाना चाहिए | ताकि पेट भरा रहने से शांति से मन से सो सके | इसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं के बीच जागरूकता चलाने की जरुरत है |
इस कार्यक्रमन में यूथ होस्टल्स एशोसिएसन सदस्य डॉ.गौतम भारती,राजेश कुमार, संगीता सिन्हा,जवाहर जी ,राजकुमार,नीलकमल,अनीता देवी,ममता मंजुली,अन्नू ,रूपम,अंकित,किशलय आदि शामिल थे |

LEAVE A REPLY