गृहमंत्री अमित शाह को डॉ सीपी ठाकुर ने भेंट की अपनी पुस्तक

552
0
SHARE
presented book

संवाददाता.पटना.भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात कर अपनी आत्मकथा “आशा और विश्वास एक यात्रा” तथा “A Journey of HOPE & BELIEF” पुस्तक भेंट की।
डॉ०ठाकुर ने इस पुस्तक में अपनी जीवनी लिखी है। उन्होंने इस पुस्तक में अपने बचपन, शिक्षा, चिकित्सीय जीवन तथा राजनीतिक जीवन को विस्तृत रूप से लिखा है।
डॉ०ठाकुर ने कहा यह आशा और विश्वास का ही प्रतिफल था कि पिताजी ने दस वर्षों तक मेरा बचपन में कालाजार का इलाज करवाया और मैं स्वस्थ हुआ। ज्ञात हो बाद में डॉ०ठाकुर ने ही कालाजार जैसी महामारी पर शोध किया और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की। डॉ०ठाकुर ने कहा मेरी राजनीति भी आशा और विश्वास का ही प्रतीकात्मक स्वरूप रहा है।
अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात में डॉ०सी०पी०ठाकुर के साथ भाजपा सांसद विवेक ठाकुर मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY