अनमोल कुमार.पटना.नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। देश के 744 जिलों में और बिहार के सभी 38 जिलों में अमृत महोत्सव का आयोजन होगा l
संगठन के निदेशक हनी सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसकी तैयारी के लिए वेबिनार का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ 13 अगस्त को बिहार के 3 जिले सिवान, भोजपुर और पश्चिम चंपारण से की जाएगी l
उन्होंने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य चरितार्थ करने के लिए जनभागीदारी और जन आंदोलन के रूप में जन जन तक पहुंचाया जाएगा जिसके द्वारा जनमानस में फिटनेस के लिए जागरूकता एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा l
विभिन्न कार्यक्रमों में फिट इंडिया फ्रीडम रन शपथ ग्रहण राष्ट्रगान से किया जाएगा l प्रत्येक जिला के 75 गांव का चयन कर प्रत्येक गांव से 75 से 100 लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी lतिरंगा झंडा बैनर देश भक्ति गीत और पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा lजन भागीदारी के तहत जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी, खिलाड़ी, मीडिया, स्वतंत्रता सेनानी, युवा एवं महिला को भी इस कार्यक्रम में भागीदार बनाया जाएगा l
नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर पटना में फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा और जिले के 75 चयनित गांव में भी भारत की आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया जाएगा l