बिहार में अनलॉक-5:सभी स्कूल खुलेंगे,सभी दूकानें व सिनेमा-मॉल भी खुलेंगे

1314
0
SHARE
Unlock-5 in Bihar
Unlock-5 in Bihar

संवाददाता.पटना.आगामी 7 अगस्त से बिहार में अनलॉक-5 की घोषणा कर दी गई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 7 अगस्त से नौवीं-दसवीं और 16 से पहली से आठवीं कक्षा की स्कूलें खुलेगी। साप्ताहिक बंदी के साथ सभी दूकानें अब रोज खुलेगी।एक दिन छोड़कर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है।

Unlock-6 in Biharमुख्यमंत्री के अनुसार 7 से 25 अगस्त तक अनलॉक-5 के तहत छूट दी जा रही है।स्वाभाविक है कि फिर समीक्षा के बाद अगले आदेश दिए जाएंगें।इस दौरान कुछ प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल व मॉल को भी खोलने की अनुमति होगी।सार्वजनिक वाहनों को पूरी क्षमता के अनुसार परिचालन की छूट दी गई है।धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक आयोजन की अभी अनुमति नहीं दी गई है।
निर्देशानुसार स्कूलों में बच्चों को कोविड के अनुकूल व्यवहारों की जानकारी दी जाएगी।मुख्यमंत्री ने लोगों से अभी भी कोरोना से सावधान रहने की सलाह दी है।

 

LEAVE A REPLY