बैंकों पर प्रतिबंध पर जमाकर्ताओं को पांच लाख की गारंटी

780
0
SHARE

नई दिल्ली.बैंकों पर प्रतिबंध या दिवाला होने पर भी जमाकर्ताओं को 90 दिनों के अंदर जमा राशि से पांच लाख रूपए तक मिल जाएगा. पहले इसकी सीमा मात्र एक लाख रूपए थी.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को इस आशय का मंत्रिपरिषद के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि आरबीआई अगर किसी समय मोरेटोरियम लगाती है, तो जमाकर्ताओं को उनका पैसा निकालने पर रोक लग जाती थी. इससे जमाकर्ताओं को परेशानी होती थी.

उन्होंने बताया कि कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि जमाकर्ताओं को अब अपना पैसा निकालने के लिए तय सीमा होगी. जमाकर्ताओं को 90 दिनों के अंदर अपना पैसा पांच लाख रुपये तक निकाला जा सकता है. मालूम हो कि पिछले साल वित्त मंत्री ने बीमा कवर की राशि एक लाख से बढ़ा कर पांच लाख कर दी थी.भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों पर मोरेटोरियम लगाने पर जमाकर्ताओं के पैसा निकासी पर रोक लग जाती थी. इससे जमाकर्ताओं को परेशानी होती थी. इससे निबटने के लिए डिपॉजिट इंश्योरेंश क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन का गठन किया गया था.

मालूम हो कि साल 1978 में जमा बीमा निगम और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के विलय के बाद जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम अस्तित्व में आया. बैंकों के विफल होने पर जमाकर्ता बीमा कवर के रूप में अधिकतम एक लाख रुपये तक की राशि का दावा कर सकते हैं. इसे पिछले साल वित्तमंत्री ने बढ़ा कर पांच लाख रुपये कर दिया था.

 

LEAVE A REPLY