यूथ होस्टल्स एसोसिएशन (बिहार) का चुनाव:मोहन कुमार-अध्यक्ष,सुधीर मधुकर-उपाध्यक्ष

650
0
SHARE

चेयरमैन केएन भारत, सचिव एके बोस, प्रियेश रंजन कोषाध्यक्ष

संवाददाता.पूर्णियां. यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया,बिहार स्टेट ब्रांच का त्रैवार्षिक आम सभा एवं चुनाव, अंबे डिस्ट्रीब्यूटर्स भवन,जेल चौक पूर्णिया के सभागार में संपन्न हुआ। यूथ होस्टल्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए प्रेक्षक के सुब्रमण्यम( सचिव,छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच) और मुख्य चुनाव पदाधिकारी एम जे रहमान की निगरानी में अध्यक्ष, 3 उपाध्यक्ष,चेयरमैन एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ| अध्यक्ष मोहन कुमार ,उपाध्यक्ष पद हेतु सुधीर मधुकर, रीता कुमारी सिंह, शरत शलारपुरिया,चेयरमैन पद पर केएन भारत एवं कोषाध्यक्ष पद पर प्रियेश रंजन को चुना  गया।

सचिव एके बोस ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया है कि अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन, उपाध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन एवं चेयरमैन पद के लिए एक नामांकन वैद्य पाया गया | चुनावी प्रक्रिया में भोजपुर इकाई द्वारा प्राप्त सूचना जो कि उपाध्यक्ष पद के लिए पाए गए वैद्य नामांकन में हेमंत कुमार जैन के दिवंगत हो जाने की सूचना थी | जिसके बाद उपाध्यक्ष पद के 3 पद के लिए तीन ही नामांकन शेष रहे इसलिए, उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया | साथ ही साथ चेयरमैन पद के लिए सिर्फ एक ही नामांकन प्राप्त होने की स्थिति में चेयरमैन पद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए विभिन्न जिला इकाइयों द्वारा नामित कूल 18 वोटरों के बीच मतदान किया |  वोटों की गिनती परिणाम में अध्यक्ष पद के लिए 18 मतपत्रों में मोहन कुमार को 18 में से सभी 18 मत प्राप्त हुए | परिणाम स्वरूप अध्यक्ष पद के लिए 18/00 से मोहन कुमार को निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया | इसमें निकटतम प्रतिद्वन्दी विजय कुमार सिंह को एक भी मत प्राप्त नहीं हुआ | साथी ही कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 18 मतदाताओं में एकमत को अवैध करार देते हुए हैं 17/00 परिणाम को घोषित किया गया| जिसमें  प्रियेश  रंजन को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।

तत्पश्चात इस निर्वाचन की सूचना राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के सुब्रह्मण्यम द्वारा राष्ट्रीय कार्यालय को दी गई, उसके बाद नवनियुक्त कमेटी एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई जिसमें नियमानुसार नए राज्य कमेटी के लिए सचिव पद पर अचिंत कुमार बोस का मनोनयन किया गया।| इसके बाद राष्ट्रीय कार्यालय सहित विभिन्न राज्य इकाइयों द्वारा बिहार स्टेट ब्रांच के नवनियुक्त कमेटी को बधाई संदेश दिया एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई |

इस बैठक में अगले कार्य योजना के तहत रूपरेखा तैयार भी की गई | इस में संगठन के विस्तार ,सदस्यता अभियान ,जन जागरूकता,ट्रेकिंग,महिला सशक्तीकरण,रक्तदान एवं स्वास्थ शिविर लगाने,पर्यावरण संरक्षण,खेल-कूद ,सांकृतिक गतिविधियों को बढ़ाने ,पर्यटन,गया में यूथ होस्टल स्थापित करने आदि सहित कोविद -19 के प्रति जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रमों को चलाने का निर्णय लिया गया |इस बैठक में पिछले कार्यकाल के कार्यकलापों की समीक्षा की गई |  कोरोना वैश्विक महामारी जैसे आपदा काल में यूथ होस्टल्स  एसोसिएशन द्वारा किए गए ब्लड डोनेशन एवं आपदा से निपटने हेतु अन्य संसाधन उपकरण का वितरण आदि कार्यों को सराहा गया |

इसके अलावा विभिन्न जिला इकाइयों द्वारा भी अनेक कार्य किए गए जिस की समीक्षा की गई और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया | इस कड़ी में बेहतर अभियान और कार्यकुशलता हेतु बेस्ट यूनिट (उत्कृष्ट कार्य हेतु) का अवार्ड पूर्णिया जिला इकाई को प्रदान किया गया और ट्रफी संयुक्त रूप में पूर्णिया यूनिट चेयरमैन सिद्धार्थ प्रताप,अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,संगठन सचिव सुमित प्रकाश,सचिव प्रियेश रंजन और कोषाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने प्राप्त किया।राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा आम्रपाली यूनिट को मान्यता प्राप्त करने संबंधी प्रमाण पत्र यूनिट के चेयर पर्सन संतोष भारत और सचिव प्रियंका कुमारी को प्रदान किया गया। इस मौके पर यूथ होस्टल्स एशोसियेशन ऑफ इण्डिया ,बिहार का लोगो ( स्टीकर ) का विमोचन भी किया गया | इसके बाद यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ,स्टेट ब्रांच बिहार के नवनियुक्त चेयरमैन केन भारत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला लाईफ टाइम एवं मरणोपरांत सम्मान

यूथ होस्टल्स एसोसिएशन अपने वरिष्ठ एवं दिवंगत साथियों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए लाईफटाइम अचीवमेंट एवं मरणोपरांत प्रशस्ति-पत्र एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया |दिवंगत हेमंत कुमार जैन (भोजपुर) के परिजन, जुगल किशोर साह (पूर्णियां) की पुत्री,एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे डॉ. देवाशीष बोस ( मधेपुरा )की पत्नी एवं पुत्री ,एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रहे बैंककर्मी स्व रामायण प्रसाद ( पूर्णियां ) की पुत्री को अंगवस्त्र और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है|वहीं दूसरी ओर पिछले 25 सालों से लगातार संगठन से जुड़ कर सेवा कार्य करने वालों में वरिष्ठ सदस्यों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया | इसमें बी वी पाटोदिया ( पूर्णियां ) अनिल राज ( आरा ), रतन कुमार मिश्र (मुजफ्फरपुर ) ,स्वदेश बनर्जी (भागलपुर ) एवं अभिषेक आनंद (शाहाबाद ) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया |

LEAVE A REPLY