ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 5 साल में बिहार को मिला 7,286 करोड़

679
0
SHARE

संवाददाता.पटना. राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती पवार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वर्ष 2021-22 में बिहार को उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बाद सर्वाधिक 2026.69 करोड़ रु. का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत पिछले वर्ष ( 2020-21) बिहार को 1803.05 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए थे।

उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों ( 2016-17 से 2020-21) में ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार को 7286.32 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए है।

श्री मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने बताया कि वर्ष 2020-21 में विनिवेश से 2 लाख 10 हजार करोड़ रु. उपलब्ध होने का अनुमान किया गया था, उसके विरुद्ध 32,845 करोड़ ही प्राप्त हो सका।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में विनिवेश से 1 लाख 75 हजार करोड़ रु.उपलब्ध होने का अनुमान है। एल आई सी अधिनियम में संशोधन कर दिया गया है और शीघ्र ही उसका आईपीओ बाजार में आने वाला है।

 

LEAVE A REPLY