मोदी कैबिनेट का विस्तार,बिहार से रविशंकर ड्रॉप,आरसीपी और पारस बने कैबिनेट मंत्री

975
0
SHARE

नई दिल्ली.बुधवार शाम को नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट का सबसे बड़ा विस्तार किया हुआ.कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.इनमें नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल के अलावा मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया,वीरेंद्र कुमार और बिहार से आरसीपी सिंह,पशुपति कुमार पारस के अलावा आर के सिंह को प्रोन्नत करते हुए 15 ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. शपथ लेने वाले 28 राज्य मंत्रियों में 7 महिलाएं हैं जिसमें झारखंड से अन्नपूर्णा देवी शामिल हैं. मोदी के 8 साल के शासन में इस बार सबसे ज्यादा मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया. 2014 में पहली बार मंत्रिमंडल में 7 और 2019 में 6 महिला मंत्री थीं. इनमें से बाद में हरसिमरत सिंह कौर कैबिनेट से हट गई थीं.कैबिनेट विस्तार से पूर्व 12 मंत्रियों से इस्तीफा लिया गया जिसमें बिहार के रविशंकर प्रसाद शामिल हैं.कैबिनेट विस्तार में ओबीसी की संख्या सबसे अधिक है.

इन 15 नए कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ –

नारायण राणे, सर्बानंदसोनोवाल, वीरेंद्रकुमार, ज्योतिरादित्यसिंधिया, आरसीपीसिंह, अश्विनीवैष्णव, पशुपतिकुमारपारस, किरण रिजिजू, राजकुमारसिंह, हरदीपसिंहपुरी, मनसुखमंडाविया, भूपेंद्रयादव, पुरुषोत्तमरूपाला, जीकिशनरेड्डी, अनुराग ठाकुर.

निम्न 28 राज्य मंत्री ने ली शपथ –

पंकजचौधरी, अनुप्रियापटेल, सत्यपालसिंहबघेल, राजीवचंद्रशेखर, शोभाकरंदलाजे, भानुप्रतापसिंहवर्मा, दर्शना विक्रम जरदोश, मीनाक्षीलेखी, अन्नपूर्णादेवी, एनारायणस्वामी, कौशलकिशोर,अजयभट्ट,बीएलवर्मा,अजयकुमार,देवसिंहचौहान, भगवंत खुबा, कपिलमोरेश्वरपाटिल, प्रतिमाभौमिक, डॉ.सुभाषसरकार, भगवतकृष्णरावकराड,राजकुमाररंजनसिंह, डॉ. भारती प्रवीण पवार, विश्वेश्वरटुडू, शांतनुठाकुर,महेंद्रभाईमुंजापारा,जॉनबार्ला,एलमुरुगन, निशीथ प्रामाणिक.

शपथ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए बनने वाले मंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम आवास पर हुई इस मीटिंग में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवाल सभी संभावित मंत्री शामिल हुए. मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद थे.

इन 12 मंत्रियों से लिया गया इस्तीफा-

सदानंदगौड़ा,रविशंकरप्रसाद,थावरचंदगहलोत,रमेशपोखरियालनिशंक,डॉ.हर्षवर्धन,प्रकाशजावड़ेकर, संतोष कुमार गंगवार, बाबुलसुप्रियो, संजयधोत्रे, रत्तनलालकटारिया, प्रतापचंद सारंगी, देबोश्री चौधरी.इनमें श्री गहलोत ने राज्यपाल बनाए जाने के बाद कल ही इस्तीफा दे दिया था.

 

LEAVE A REPLY