जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जाप ने निकाला ‘लोक न्याय मार्च’

531
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जनता की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए 5 सूत्री मांगों(  पप्पू यादव की रिहाई,पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने, कृषि को मनरेगा से जोड़ने, बेरोजगारी भत्ता )  के साथ जन अधिकार पार्टी (लो) ने रविवार को राज्यभर के सभी जिलों में ‘लोक न्याय मार्च’ निकाला। पटना में यह मार्च पटना जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव और टिंकू यादव के नेतृत्व में पटना आर्ट कॉलेज से तारामंडल तक निकाला गया, जिसमें जाप के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया और सरकार से जनता से जुड़ी 5 सूत्री मांगों पर अमल करने की अपील की।

न्याय मार्च को सम्बोधित करते हुए जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र  कुशवाहा ने कहा कहा कि हम अपने नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई भी चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अलोकतांत्रिक और कानून की धज्जियां उड़ा कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इन्हीं पांच मांगों के साथ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर हजारों की संख्या में “लोक न्याय मार्च के माध्यम से प्रदर्शन किया है। शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार  जनता के हित से जुड़ा हुआ है इसलिए सरकार इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे।

जाप नेता व पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि हम इस न्याय मार्च के जरिये सरकार से मांग करते हैं कि किसानों की बदहाल स्थिति सुधारने के लिए मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए।पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने बिहार के मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे पर सवाल खड़े किए और कहा कि बिहार के अधिकांश अस्पताल या तो बंद हैं, या जर्जर हालत में है। भले कागज पर ये अस्पताल चल रहे हों और जनता की गाढ़ी कमाई भ्रष्टाचार व लूट की भेंट चढ़ रही हो, लेकिन ऐसे अस्पतालों से जनता को कोई मेडिकल सुविधा नहीं मिल रही है। इसलिए इस लोक न्याय मार्च के जरिये हम सरकारी अस्पतालों को दुरुस्त करने तथा निजी अस्पतालों की मनमानी रोकने सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग करते हैं।जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा किनिजी स्कूल व कोचिंग की मनमानी चरम पर है। जन अधिकार पार्टी की स्पष्ट मांग है कि पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं।

लोक न्याय मार्च को संबोधित करते हुए जन अधिकार महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की। रानी चौबे ने कहा कि आज प्रदेश के लाखों छात्र और नौजवानों के पास नौकरी नहीं है। सरकार ने ऐसे नौजवानों को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन आज तक सरकार ने व्यापक तौर उनके लिए रोजगार सृजन का कोई कार्य नहीं किया।

इस लोक न्याय मार्च में युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर, अरुण सिंह, सुप्रिया खेमका, पूनम झा,संजय सिंह,श्यामनन्दन यादव, दीपांकर, भानु यादव, नीतीश सिंह, सन्नी यादव, उत्कर्ष कुमार, संजय सिंह, श्यामदेव सिंह चौहान,नित्यानन्द राय, प्रदीप पासवान,  बबलू यादव, विकास यादव, आदि मेहता,टिंकू यादव, नीरज कमांडो,शान परवेज, राजेश कुमार, पुरुषोत्तम, राजीव कुसुम दिवाकर, विक्रम,  शिवनाथ यादव, मोनू समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

LEAVE A REPLY