वृक्ष ऑक्सीजन का स्रोत और सभी जीवों के लिए प्राणवायु- साध्वी ममता

562
0
SHARE

संवाददाता.पटना. पटना जिले के कई प्रखंडों में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है। इसके लिए 11 तरु मित्र मंडल का गठन किया गया l  मंडल के युवाओं ने यह संकल्प लिया कि सभी मंडल 5 -5 वृक्ष लगाएंगे और 5 सालों पर उसका देखभाल और सेवा करेंगे l

इस अवसर पर एक संदेश के माध्यम से माता साध्वी ममता ने कहा कि आज ऑक्सीजन के अभाव में बहुत लोग अपने प्राण गवा रहे हैं l वृक्ष ऑक्सीजन का स्रोत है और सभी जीव जंतु के लिए प्राणवायु है l  उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में वन संपदा का नष्ट होना जलवायु और वातावरण को प्रभावित कर रहा है और महामारी को जन्म देना रहा है l

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी आमिर सिंह, नमामि गंगे के परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि, स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार, सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार, विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार, रॉबिंस कुमार और अमन कुमार शामिल रहे l  इस कार्यक्रम को गतिशील बनाने के लिए तरुमित्र मंडल का गठन किया गया जिसमें नीतीश कुमार, विपुल कुमार गांधी, पवन कुमार, अनु कुमारी आदि शामिल हैं l  तरुण मित्र मंडल ने प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए पीपल,बरगद, नीम, बेल गूगल और तुलसी के पौधा लगाने का निर्णय लिया है l

 

LEAVE A REPLY