पप्पू यादव की रिहाई हेतु राष्ट्रपति को एक करोड़ लोग लिखेंगे पोस्टकार्ड- राघवेन्द्र

727
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता एवं आम अवाम पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई हेतु भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय को एक करोड़ पोस्टकार्ड लिखेंगें जिसकी शुरुआत आगामी 22 मई से की जाएगी. कल से ” मेरा पूरा परिवार पप्पू यादव के साथ” अभियान चलाया जाएगा.राज्य के विभिन्न जिलों में एंबुलेंस की खरीद, परिचालन एवं रखरखाव में भारी वित्तीय अनियमितता की लगातार आ रही शिकायतों की सीबीआई से जांच कराने की मांग पार्टी द्वारा की गई है.उक्त फैसले गुरूवार को जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक में ली गई.

इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार के संगठन प्रभारी पूर्व विधायक भाई दिनेश भी उपस्थित थे.वर्चुअल बैठक में जन अधिकार पार्टी के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष ने अपने-अपने जिलों में पप्पू यादव की रिहाई हेतु चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलनो के बारे में बतलाया तथा भविष्य में राज्य नेतृत्व की ओर से निर्देशित कार्यक्रमों को पूरी तत्परता से करने का संकल्प दोहराया.सभी अध्यक्षों ने जनता की सेवादारी और अपने नेता की रिहाई हेतु जनभागीदारी की ओर मजबूती से काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

बैठक में मुख्य रूप से मोतिहारी से पवन सिंह, जहानाबाद से संजय कुमार ,दरभंगा से राजेश मिश्रा ,भागलपुर से नीरज कुमार ,सीतामढ़ी से सैयद एहतेशामुल हक,रोहतास से विशाल कुमार,वैशाली से पप्पू कुमार, भोजपुर से आशुतोष सिंह,बक्सर से श्रीकांत सिंह,लखीसराय से अनिल कुमार, नालंदा से रणवीर कुमार, बेगूसराय से संजय यादव,खगड़िया से कृष्ण नंदन,पटना पश्चिमी से टिंकू जी,पटना पूर्वी से सच्चिदानंद सिंह के अतिरिक्त कई जिला के अध्यक्षों ने भाग लिया.

LEAVE A REPLY