मार्च लूट रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करे सरकार: नंदकिशोर यादव

2217
0
SHARE

58a761eb-43e2-45f5-bd84-8ba6f6382b6b

संवाददाता.पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर  यादव ने कहा कि राज्य सरकार मार्च लूट रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करे। विगत वर्षों में जिस तरह से राशि खर्च नहीं कर पाने की वजह से दबाव के कारण अंतिम समय में अफरा-तफरी का माहौल रहा है, उससे मार्च लूट की प्रबल आशंका बनी रहती है। बिहार में एनडीए सरकार के वक्त मार्च महीने में जिस सख्ती से वित्तीय प्रबंधन होते रहे हैं उससे मार्च लूट पर लगभग लगाम लग चुका। पर उसके बाद के वर्षों में सरकार का वित्तीय प्रबंधन ढीला पड़ा है। ढीले वित्तीय प्रबंधन की वजह से ही बजट की राशि लैप्स होने की बातें भी सामने आ रही है।

श्री यादव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में भी ऐसे कई विभाग हैं जो ढीले वित्तीय प्रबंधन की वजह से राशि खर्च करने में काफी पीछे हैं। ढीले वित्तीय प्रबंधन का ही नतीजा है कि राजस्व वसूली में भी कई विभागों ने अपना लक्ष्य पूरा नहीं किया।उन्होंने कहा कि जब ढीले वित्तीय प्रबंधन की बातें सामने आ रही हो, तो वैसे समय में सरकार की यह जवाबदेही बन जाती है कि खासकर मार्च माह में खजाने पर चैकसी सख्त कर दे। ऐसा नहीं होने पर मार्च लूट की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

 

LEAVE A REPLY