पाटलिपुत्र स्टेशन पर पेंटिंग बना आकर्षण का केंद्र

2341
0
SHARE

DSC_3060

सुधीर मधुकर.पटना.  पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल का नवनिर्मित पाटलिपुत्र स्टेशन बिहार के कलाकृतियों से यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है |जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल के दिशानिर्देश पर मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा के देख रेख में इस स्टेशन के भवन ,प्रवेश द्वार ,प्लेटफॉर्म ही नहीं सीढ़ियों पर  भी मिथला की मधुबनी पेंटिंग,भागलपुर की टिकुली और भोजपुर की भोजपुरी कला की अद्भुत पेंटिंग देखने को मिल रहा है | इस पेंटिंग में भगवान बुद्द ,राम-सीता विवाह,रावण आदि की पेंटिंग की गयी है |यह सब कलाकृतियों देशी-विदेशी यात्रियों को बिहार की कला संस्कृतियों से परिचित कराती है | यात्री जब स्टेशन पर जाने के लिए  सीढ़ियों पर चढ़ते हैं तो सीढ़ियों   पर बने आकर्षक कलाकृतियों को  रुक कर देखने जरुर लग जाते हैं | मंडल के डीआरएम श्री झा ने बताया किआगे भी मंडल के और भी स्टेशनों पर पेंटिंग लगायी जाएगी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के भारतीय रेलवे के स्टेशनों और गाड़ियों की साफ-सफाई रखने के साथ अब स्टेशनों को पेंटिग से सजाने का काम किया जा रहा है |प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी कई स्टेशनों के साथ हजारीबाग स्टेशन पर की गयी कलाकृतियों की चर्चा भी कर चुके हैं |

LEAVE A REPLY