संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजगीर में रत्नागिरि पर्वत स्थित 8 सीट वाले नवनिर्मित केबिन रोपवे का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। नवनिर्मित रोपवे में कुल 20 केबिन लगाये गये हैं, जिससे एक घंटे में 800 लोग सफर कर सकेंगे। लोकार्पण के पश्चात केबिन रोपवे के माध्यम से विश्व शांति स्तूप में जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की।
विश्व शांति स्तूप के प्रमुख बौद्ध भिक्षु टी0 ओकोनेगी ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। विश्व शांति स्तूप प्रांगण से मुख्यमंत्री ने गृद्धकूट पर्वत का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक सुनील कुमार, विधायक कौशल किशोर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, एडीजी स्पेशल ब्रांच बच्चू सिंह मीणा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एस डीएफओ नेशा मणि के0, कन्वेयर एंड रोपवे सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक रचना मुखर्जी, रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनमिक सर्विस लिमिटेड (राइट्स) के कार्यशाला महाप्रबंधक एनसी श्रीवास्तव, राइट्स के तकनीकी निदेशक अनिल विज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।