संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजगीर में एन0एच0-82 पर प्रस्तावित एलिवेटेड करिडोर का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने राजगीर रोपवे, साइक्लोपीयन वल होते हुए राजगीर बाजार तक निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने साइक्लोपीयन वल के पास एलिवेटेड रोड के दोनों तरफ अब्जरवेशन डेस्क बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड की ऊंचाई इस प्रकार की हो जिससे आवागमन के क्रम में सड़क के दोनों तरफ की तस्वीर समान हो सके।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक एस0के0 सिंघल, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, एडीजी स्पेशल ब्रांच बच्चू सिंह मीणा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एसडीएफओ नेशामणि सहित गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।