संवाददाता.पटना.मॉडर्न, रंग-बिरंगे एवं डिजाइनर खादी वस्त्रों के प्रति युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों के बढ़ते रुझान को देखते हुए दानापुर के सगुना मोड़ स्थित पालशताब्दी मॉल के फर्स्ट फ्लोर में ‘समायरा खादी वर्ल्ड’ का भव्य शुभारंभ किया गया| बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल की पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीणा गुप्ता ने फीता काटकर ‘समायरा खादी वर्ल्ड’ की ग्रैंड ओपनिंग की| शुभारंभ के अवसर पर ‘समायरा खादी वर्ल्ड’ की संचालिका ममता कुमारी ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया|
बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने ‘समायरा खादी वर्ल्ड’ के शुभारंभ को सराहनीय पहल बताया| उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर बिहार में शुरू हुआ यह प्रतिष्ठान महिलाओं के आत्मनिर्भरता का जीता-जागता उदाहरण है| ममता जी की देख-रेख संचालित यह ‘समायरा खादी वर्ल्ड’ उन महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो घर की चहारदीवारी से निकलकर खूद की बदौलत कुछ करना चाहती हैं| यह काफी सराहनीय है|
लायंस क्लब इंटरनेशनल की पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीणा गुप्ता ने ‘समायरा खादी वर्ल्ड’ की ग्रैंड ओपनिंग पर अपनी शुभकामनाएं दी| उन्होंने कहा कि वर्तमान में खादी से निर्मित कपड़े युवाओं को भी बेहद आकर्षित करने लगे हैं| खादी को इस देश की आजादी के प्रतीक के रूप में जाना जाता है| वीणा गुप्ता ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महात्मा गाँधी द्वारा स्वदेशी अपनाओं के नारे में खुद गांधी जी ने चरखा चलाकर खादी के वस्त्रों का निर्माण किया था| अब खादी के वस्त्र बड़े-बड़े फैशन शो के दौरान प्रसिद्ध मॉडलों, अभिनेता और अभिनेत्रियां भी धारण करने लगी हैं|
‘समायरा खादी वर्ल्ड’ की संचालिका ममता कुमारी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया| उन्होंने कहा कि बदलते फैशन को ध्यान में रखकर तैयार किये जा रहे खादी वस्त्रों को युवा, महिलाएं, बुजुर्ग अब सभी पसंद करने लगे हैं| बेहतर डिजाईन बेहतर और रंग-बिरंगे खादी के परिधान हर उम्र के लोगों की पहली पसंद बन चुका है| स्वास्थ्य के लिहाज से भी खादी वस्त्र अच्छे माने जाते हैं| उन्होंने कहा कि होली के शुभ अवसर पर ‘समायरा खादी वर्ल्ड’ में सभी ग्राहकों को 30 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है|