सूर्य मंदिर के विकास कार्यों का रविशंकर प्रसाद ने किया उदघाटन

858
0
SHARE

संवाददाता.पटना.टेलीकम्युनिकेशन्स कंसलटेंट्स इंडिया लिमिटेड (टी.सी.आई. एल)भारत सरकार का उपक्रम, संचार मंत्रालय के अधीन ने निगमित सामाजिक दायित्व (सी. एस. आर) के अंतर्गत ग्राम मरची, विधानसभा क्षेत्र फतुहा, प्रखंड – पटना सदर में स्थित सूर्य मंदिर में विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण रविशंकर प्रसाद, सांसद पटना साहिब एवं केंद्रीय मंत्री न्याय एवं विधि, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रोद्योगिकी, भारत सरकार द्वारा किया गया |

इस मौके पर श्री प्रसाद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि  टी. सी. आई. एल. द्वारा सूर्य मंदिर में छठ पूजा के लिए घाट निर्माण, पुरुष एवं महिला शौचालय, घाट के चारों ओर पाथवे, घाट में पानी भरने हेतु ट्यूबवेल, मुख्यमार्ग से मंदिर की ओर जाने वाले एप्रोच रोड की मरम्मत, घाट एवं शौचालय के पास सोलर लाइट्स एवं घाट सौंदर्यीकरण का कार्य विकास कार्यों के अंतर्गत करवाया है। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से ग्राम निवासियों एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं (विशेषकर छठ पर्व के दौरान) के लिए सूर्य उपासना अत्यधिक सुविधाजनक हो गई है। मरची ग्राम निवासियों ने इन विकास कार्यों हेतु कई सालों से मांग की थी जो कि अब साकार रूप ले रहा सका है। ग्रामीणों में इन कार्यों को लेकर अत्यधिक हर्ष एवं उत्साह है।

इन विकास कार्यो का शिलान्यास श्री प्रसाद पिछले साल  किया था तथा आज दिनांक 19 फरवरी को इन विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया | श्री प्रसाद के प्रयासों से सीएसआर फंड के तहत सूर्य मंदिर का विकास एवं जीर्णोद्धार किया गया |

कार्यक्रम में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन,पटना साहिब विद्यायक नंदकिशोर यादव जी, अभिषेक कुमार (पटना महानगर,जिलाध्यक्ष, बीजेपी),अमरजीत सिंह(पटना सदर,प्रमुख),विश्वनाथ भगत,वरुण सिंह (संयोजक,कला संस्कृति, बीजेपी),राम जी सिंह(प्रदेश कार्य समिति सदस्य),बिंदेश्वरी यादव,सत्येंद्र कुमार सिंह (पूर्व प्रत्याशी, फतुहा),संजीव यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा),मनोज प्रभाकर, रविशंकर सिंह(पूर्व मुखिया),संतोष यादव तथा  टी.सी.आई.एल कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  संजीव कुमार, कार्यपालक निदेशक अतुल कुमार जैन, समूह महाप्रबंधक संजीव कुमार एवं परियोजना निदेशक (बिहार) मुकेश पाठक भी उपस्थित थे |

 

LEAVE A REPLY