लालू के लाल के निशाने पर अब जगतानंद

1008
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजद के वरिष्ठ नेता स्व.रघुवंश प्रसाद सिंह और रामचन्द्र पूर्वे के बाद अब लालू के लाल तेज प्रताप यादव के निशाने पर जगतानंद सिंह आए हैं.शनिवार को राजद कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप राजद प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह पर इसलिए भड़क गए कि उन्होंने बाहर आकर तेजप्रताप का स्वागत नहीं किया.

तमतमाए तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि जगदानंद सिंह पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं. उनकी वजह से ही पिता लालू प्रसाद बीमार हैं.अभी तक उन्होंने आजादी पत्र भी नहीं लिखा हैं. कई नेताओं को भी उन्होंने लिखने से मना किया है.

तेजप्रताप यादव ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.कार्यकर्ताओं से जगदानंद सिंह मुलाकात नहीं करते हैं.पार्टी में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व तो स्वागत करने के लिए भी बाहर आते थे, कार्यकर्ताओं से भी आसानी से मुलाकात करते थे.तेज प्रताप यादव ने यहां तक कह दिया कि राजद को ऐसी हालत में पहुंचाने वाले जगदानंद सिंह जैसे नेता ही हैं.

तेजप्रताप यादव के साथ राजद के कई कार्यकर्ता भी पार्टी कार्यालय में मौजूद थे. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने यह भी कहा कि जगदानंद सिंह ने अभी तक आजादी पत्र नहीं लिखा है, इससे उनकी मंशा साफ होती है.तेजप्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी ने पोस्टकार्ड पत्र लिखने का अभियान शुरू किया है. पिता लालू प्रसाद की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को आजादी पत्र भेजा जा रहा है. इसका नाम उन्होंने आजादी पत्र दिया है.गुरुवार को तेजप्रताप यादव ने 50 हजार पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को भेजा है.

 

LEAVE A REPLY