संवाददाता.पटना.राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में नागर विमानन मंत्री हरदीपर सिंह पुरी ने बताया कि 150 करोड़ की लागत से पूर्णिया के वायु सेना स्टेशन पर सिविल एंक्लेव के विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भारतीय वायु सेना और बिहार सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त व्यवहार्यता का अध्ययन किया गया था। अध्ययन के आधार पर बिहार सरकार से निःशुल्क व अतिक्रमण मुक्त 50 एकड़ जमीन भारतीय विमानपत्न प्राधिकरण को सौंपने की मांग की गई थी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री मोदी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री के अनुसार परियोजना से जुड़ी विभिन्न अनापत्तियां व वित्तीय बाधाएं दूर होने के बाद इसे पूरी की जाएगी। फिलवक्त पूर्णिया हवाई अड्डा वायु सेना स्टेशन है जो भारतीय वायु सेना के स्वामित्व और प्रबंधन के अंतर्गत है।