जाप ने आयोजित की कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह

750
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती के अवसर पर जन अधिकार पार्टी (लो) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पार्टी दफ्तर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर पुष्पार्पण कर उन्हें याद किया.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के पुरोधा थें. उन्होंने जीवनपर्यंत गरीबों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए कार्य किया. उनके द्वारा दिखाए गए रास्तों पर चलकर हम समाज के कमजोर वर्ग की आवाज को उठाते रहेंगे.

राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सादगी के प्रतिरूप थें. उन्होंने हमेशा दबे कुचलों के उत्थान और समावेशी नीतियों की बात की. आज उस जननायक की जयंती पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ.राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सरल और सरस हृदय के नेता थें. उनकी ईमानदारी के किस्से आज भी बिहार में सुनाए जाते हैं. उनके जैसा नेता देश में बहुत कम हुआ.इस मौके पर रघुपति सिंह, राजू दानवीर, अवधेश लालू, हरे राम महतो समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद थें.

 

 

LEAVE A REPLY