संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इंडिगो के पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि घटना चिंता का विषय है। पुलिस तत्परता से छानबीन में जुटी हुई है। अपराधी किसी भी सूरत में नहीं बक्शे जायेंगे।
श्री चौबे ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘इंडिगो के पटना स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या से स्तब्ध एवं दुखी हूं। वे सौम्य, स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे। सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़के हिस्सा लेते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’