लालू आइटी-वाइटी का मजाक उडाते थे,एनडीए इससे गरीबों की मदद की- सुशील मोदी

782
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राज्यसभा सदस्य व राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि  लालू प्रसाद आइटी-वाइटी कह कर जिस सूचना तकनीक का मजाक उडाते थे, उसे एनडीए सरकार ने गरीबों की जिंदगी बचाने में इस्तेमाल किया। वे तो गरीबों के लिए जन-धन खाता खोलने का भी विरोध कर रहे थे।

श्री मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर लाकडाउन के समय आइटी का उपयोग कर 2 करोड 20 लाख गरीब महिलाओं के जन-धन खाते में 15 00 रुपये डाले गए।बिहार सरकार ने भी इसी माध्यम से बिना बिचौलिये के राशनकार्डधारियों को नकद सहायता पहुँचायी।

उन्होंने कह कि लालू प्रसाद की पार्टी लाकडाउन में गरीबों के लिए कुछ नहीं कर पायी, इसलिए चुनाव में जनता ने उनकी पार्टी को झटका दिया। लाकडाउन की विषम परिस्थिति में सूचना तकनीक (आइटी) का उपयोग कर बिहार सरकार ने राज्य से बाहर फँसे 21 लाख गरीबों-मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये डालने का जो रास्ता अपनाया, उसके लिए बिहार को इस वर्ष का डिजिटल इंडिया पुरस्कार मिलना नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की संवेदनशीलता का प्रमाण है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया के लिए जो अभियान चलाया, उसका महत्व सबसे अधिक कोरोना काल में ही समझा गया।

 

 

 

LEAVE A REPLY