संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे शुक्रवार को जे एम उच्च विद्यालय रायपुरा गड़खा में एनडीए प्रत्याशी ज्ञानचंद्र मांझी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद कांग्रेस और वामपंथियों ने हमेशा भ्रष्टाचार, अपराध, लूट तंत्र को संरक्षण दिया, उन्हें बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि छपरा में लप्पू के पिता गप्पू ने सभी को नौकरी देने का वादा किया था। उस वादे का क्या हुआ ? लाखों की संख्या में आवेदन सड़ गए थे। आज फिर से बिहार की जनता को नौकरी के नाम पर झांसा देने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एनडीए जो कहती है। उसे धरातल पर उतारती है। प्रत्येक बिहार वासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा। सुशासन की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर आगे भी सर्वांगीण विकास करती रहेगी। जनता से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एनडीए प्रत्याशी ज्ञान चंद्र मांझी के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार बनाना है। इसलिए एक-एक एनडीए के प्रत्याशी को जीता कर विधानसभा में भेजना है। महागठबंधन ने हमेशा जनता को ठगने का काम किया है। जिस तरह से जनता कोरोना को हरा रही है। उसी तरह से विधानसभा चुनाव में हराकर उन्हें सबक सिखाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नीतीश कुमार ने कोरोना के दौरान अभूतपूर्व कार्य किया। आज पूरी दुनिया में बिहार का कोरोना से ठीक होने का दर 95 फ़ीसदी से अधिक हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र तैयार किया है। एक-एक वादे को धरातल पर उतारेगी। 19 लाख रोजगार का सृजन होगा। नया व आत्मनिर्भर बिहार बनेगा। जनता को शांति, समृद्धि, खुशहाली एवं सुशासन वाला बिहार चाहिए। एनडीए के नेतृत्व में जनता के आशीर्वाद से सुशासन की सरकार चलती रहेगी।