महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों को ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई

910
0
SHARE

संवाददाता.पटना. प्रत्येक वर्ष की भाँति, केंद्रीय सतर्कता आयोग ने इस वर्ष ‘‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत‘‘विषय वस्तु के साथ 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर, 2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में, पूर्व मध्य रेल, महाप्रबंधक कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2020 के तहत सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतू ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ललित चन्द्र त्रिवेदी, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल एवं पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों तथा इन्टरनेट संचार व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को दिलाई गई ।

इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में नीरज अग्रवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, पूर्व मध्य रेल ने जीवन शैली में ईमानदारी पर जोर देते हुए सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को एक सामाजिक बुराई बताया।इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में  ललित चन्द्र त्रिवेदी, महाप्रबन्धक पूर्व मध्य रेल एवं पूर्वोत्तर रेलवे ने ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वाहन किया एवं इस का मानव के जीवन एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर गंभीरता से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्णय में सभी पक्षों को शामिल करना सभी के हित में है। सभी प्रकिया पारदर्शी हो इस पर बल दिया। सीधा मार्ग सदा मनुष्य को ईमानदार, मजबूत एवं सक्षम बनाता है।

अपने मुख्य अतिथि संबोधन डा0 (प्रो0) सुखबीर सिंह, डीन एवं वरीय प्राध्यापक, नालन्दा विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उदाहरणों के द्वारा भ्रष्टाचार के कुप्रभाव पर व्यापक चर्चा की एवं ईमानदार जीवन शैली पर प्रकाश डाला।डा0 आनन्द सिंह, प्राध्यापक, नालन्दा विश्वविद्यालय ने विशेष वक्ता के रूप में काफी ओज पूर्ण एवं सलीके से ईमानदार जीवन शैली पर संबोधन प्रस्तुत किया एवं भ्रष्टाचार के व्यापक कुप्रभावों पर गंभीर चर्चा की।इस अवसर पर दोनों रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित सभी विभाग के प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY