जब पांच रुपए बस किराया,नीतीश ने प्रधान सचिव से मांगा

2102
0
SHARE

12742616_1110524342315305_5358788297402441001_n

संवाददाता.पटना. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बस की सीट पर तो बैठ गए लेकिन जब पांच रुपए का टिकट उन्हें थमाया गया तो किराए की राशि नगर विकास विभाग के प्रधानसचिव से मांगना पड़ा. हुआ यूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 141 बसों को नगर सेवा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान वे एक बस पर मुख्यमंत्री चढ़ गये. और जब बस में चढ गये और सीट पर बैठ गये तो कंडक्टर ने मुख्यमंत्री को पांच रूपए का टिकट थमा दिया. मुख्यमंत्री के पास पैसे तो थे नहीं कि टिकट का भुगतान करते तो मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा से पांच रूपए लेकर भुगतान किया.

इस बात का खुलासा मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के दौरान अपने भाषण में किया. राजधानी पटना में नई बस सेवा के उद्घाटन के बाद बस का जायजा लेने गए. नीतीश कुमार खुद सीट पर बैठकर एक यात्री के रूप में सुविधा का जायजा ले रहे थे. तभी बस कंडक्टर ने पटना के गांधी मैदान से रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली इस बस सेवा का 5 रुपए का टिकट उन्हें थमा दिया. नीतीश कुमार ने जब अपने कुर्ते की जेब में हाथ डाला, तब उन्हें आभास हुआ कि उनकी जेब में तो टिकट के लिए पैसे ही नहीं हैं.

LEAVE A REPLY