दुमका में सीएम ने किया कई सड़कों का उदघाटन-शिलान्यास

2262
0
SHARE

12715427_1554270201566855_6284798639266485727_n

संवाददाता.दुमका.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 310 करोड़ रुपए की सड़क योजनाओं का उद्घाटन किया और 600 करोड़ रुपए की पथ परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन सड़कों से झारखंड से बंगाल और बिहार जाने का सफर आसान हो जाएगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के समग्र विकास की ठोस बुनियाद वहां की आधारभूत संरचनाएं होती हैं. सुगम यातायात एवं दुरस्त सड़कों का जाल इसमें पहली प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के अंदर ही नहीं बल्कि देश के दूसरे क्षेत्रों से भी सुगम आवागमन बहाल कर विकास का मार्ग प्रश्स्त करना चाहती है.इस अवसर पर मंत्री लुईस मरांडी, सांसद निशिकांत दूबे, पथ निर्माण सचिव राजबाला वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे

  जिन सड़कों का उदघाटन किया गया उनमें पत्ताबाड़ी-मसानजोर पथ, शिवपहाड़ चैक-गिधनी पहाड़ी-सागरभंगा- गोबरधना-चैदनी चैक धनबाड़ी-झिलीमिली-शहरजोरी हटिया पथ, दोंदिया-गांदो गुजिसेमल पथ, रानीबहाल-महेशखाला पथ, सुड़ीचुआं-मलूटी पथ, काठीकुण्ड-शिकारीपाड़ा पथ, बुटबेरिया-मुर्गाबनी पश्चिम बंगाल सीमा पथ, ठाढ़ीमोड़-कनहेरा-बन्दरजोरी-सिन्दुरिया पथ, रामगढ़-हंसडीहा पथ, अम्बाझरी मंगपुरी-झीलमीली-ढ़ाका-करमाटांड़ पथ प्रमुख हैं.इसके अलावा जिन पथ परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उसमें दुमका रिंग रोड, आसनसोल-चकलता पथ चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, मुड़ाबहाल-मकरमपुर, श्री अमड़ान गोलपुर एवं सिधो कान्हू विश्व विद्यालय लिंक पथ, दुमका-मसलिया-कुंडहित नाला-पथ, दुमका-हंसडीहा बिहार सीमा पथ प्रमुख हैं.

LEAVE A REPLY