कोरोना संकट काल में भारतीय रेल का सराहनीय योगदान –डीआरएम

976
0
SHARE

सुधीर मधुकर.पटना. 74वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह दानापुर रेल मंडल कार्यालय में डीआरएम सुनील कुमार ने डीआरएम कार्यालय में झंडोतोलन कर आरपीएफ के आकर्षक पैरेड की सलामी ली| अपने सम्बोधन में डीआरएम ने सबों को 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि  हम विश्व के विशालतम संगठनों में भारतीय रेल से जुड़े हैं,जो हमारे देश की आर्थिक ,सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहचान है |

उहोंने कहा कि इस समय खास कर वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान भी इस संक्रमण के रोकथाम और देश एवं रेल  विकास के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सब से अग्रणी भूमिका का निर्वहन भारतीय रेल ने किया है | इस संकट की घडी में कोने-कोने में फंसे लाखों-करोड़ों श्रमिक मजदूरों,कामगारों, छात्रों एवं अन्य लोगों को सुरक्षित घर तक पहुँचाने के साथ-साथ जन-जन तक उनके उपयोग की खाद्य सामग्रियों आदि को पहुंचाया है | यह सब भारतीय रेल में कार्यरत लाखों कर्मचारियों के सम्मलित सराहनीय योगदान,निष्ठा,अनुशासन,एवं समर्पण का ही प्रतिफल है | इस कार्य में दानापुर मंडल ने भी अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है | इसी क्रम में 51.25 लाख रूपये का अनुदान बिहार के मुख्य मंत्री राहत कोष में दिया गया | कोरोना संकट के दौरान पिछले माह मार्च से जुलाई बीच मंडल के स्टेशनों के मध्य  पीपीई किट,मास्क,सैनेटाईजर ,गलब्स आदि की बिक्री हेतु 05 किआरेक्स तथा 11 ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन लगाया गया | स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों की  सुविधा के लिए डिजीटल थर्मामीटर,सेनिटाईजिंग मशीन,ऑक्सीमीटर,पीपीई किट,गलब्स आदि सुरक्षा किट उपलब्ध कराया  गया | इसकी निगरानी के लिए मंडल में 24 घंटे सहायता के लिए कोविद-19 कंट्रोल रम की स्थापना किया गया | इस के आलावा दवा आर्सेनिक एलवम – 30  ,गिलोय धनवती एवं आयुर्वेदिक दवाओं आदि का वितरण भी रेलवे कर्मचारियों और उसके परिजनों के बीच किया गया | मंडल में कर्मचारियों और उसके परिजनों के लिए 160 बेड का क्वारंटीन सेंटर एवं कोविद-19 टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराया गया है |

वहीं दूसरी ओर इस संकट की घडी में भी रेल विकास का काम सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रख कर किया गया | इसी क्रम में किउल में आर आर आई चिरलंबित कार्य एवं यात्री सुविधाओं से जुड़े शौचालय,स्केलेटर,लिफ्ट,प्रतीक्षालय आदि के साथ मंडल के 21 स्टेशनों पर एयरपोर्ट स्तर की लाईट लगाया गया है | दानापुर मंडल के द्वारा नोडल मंडल के रूप में पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों एवं हरनौत कारखाना को पीपीआई किट,हैण्ड गलब्स आदि उबलब्ध कराया गया | 55 कोचों को आइसोलेशन वार्ड तैयार कर पटना के जिलाधिकारी ,बिहार सरकार को उपलब्ध कराया गया |

दूसरी ओर मंडल के सभी गाड़ियों को बिजली से चलाई जा रही है | जिस से डीजल तेल के मद में इस वर्ष 23.54 करोड़ की बचत हुआ है तथा लोको विफलता में 68.88  प्रतिशत की कमी हुआ है | मंडल में ई-ऑफिस सफलता पूर्वक  लागू किया जा चूका है एवं कार्यालय के अधिकांश कार्य ई-ऑफिस में माध्यम से हो रहा  है | इस के आलावा महिला समित कार्यालय में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया  ने की | पू.म.रेल मंडल अस्पताल दानापुर के प्रांगण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आर.के.बर्मा ने किया |

 

LEAVE A REPLY