संवाददाता.पटना.उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ‘मिशन 2.51 करोड़’ के तहत 09 अगस्त, 2020 तक 3.47 करोड़ रिकार्ड पौधारोपण के लिए मनरेगा, जीविका समूह, वन व उद्यान विभाग, कृषि वानिकी के किसानों, पैरामिलिट्री फोर्सेस, लोकउपक्रमों, सरकारी विभागों, सामाजिक संस्थाओं सहित सभी हितधारकों व सहभागियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण, लाॅकडाउन, एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भीषण बाढ़ के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों के बावजूद जनसहयोग से इतनी बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान को 31 अगस्त, 2020 तक विस्तारित किया गया है वहीं अगले साल 5 करोड़ से ज्यादा पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।
श्री मोदी ने कहा कि ‘मिशन 2.51 करोड़’ के तहत 09 अगस्त तक 10 हजार से अधिक स्थानों पर पौधारोपण किया गया जिनमें मनरेगा द्वारा 1 करोड़ 27 हजार, जीविका समूह द्वारा 67.90 लाख, उद्यान विभाग द्वारा 10.42 लाख तथा वन विभाग, पैरामिलिट्री फोर्सेस, विभिन्न संस्थानों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा 1 करोड़ 68 लाख पौधे लगाए गए हैं।
इसके अलावा कृषि वानिकी योजना के अन्तर्गत 17.18 लाख पौधे किसानों द्वारा अपनी भूमि पर लगाए गए हैं। इसके साथ ही उद्यान विभाग द्वारा गुणवत्ता युक्त फलदार वृक्षों के 10.42 लाख पौधे का वितरण किसानों को बागवानी मिशन के तहत किया गया। वहीं, जीविका दीदियों द्वारा अपने घर के आस-पास आंगन या दरवाजे पर आम, अमरुद्ध, कटहल,नींबू, जामून जैसे फलदार वृक्षों के सभी जिलों में कुल 67.90 लाख पौधे लगए हैं।मिशन 2.51 का अभियान अगले 31 अगस्त 2020 तक जारी रहेगा, जिसके तहत इच्छुक व्यक्ति वन व उद्यान विभाग कीे नर्सरी से पौधे प्राप्त कर उसका रोपण कर सकेंगे।