अयोध्या में श्रीराम मंदिर का पीएम ने किया भूमिपूजन

910
0
SHARE

लखनऊ.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन किया.पूरे विश्व के सनातन धर्मावलंबियों के जीवन का यह नया सवेरा है. इसके पीछे 491 वर्ष का अथक संघर्ष और अनगिनत बलिदान छिपे हैं. इस मौके पर लाखों राम भक्तों के बलिदान को भी नहीं भुलाया जा सकता है.

निर्धारित समय पर पीएम मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे.सबसे पहले श्री मोदी हनुमानगढी में दर्शन किए फिर जन्मभूमि स्थल पर पहुंचे.विधि विधान के साथ श्री मोदी ने भूमिपूजन किया.उनके साथ यूपी के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी साथ में थे.भूमिपूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को भी संबोधित किया.

मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है.हिन्दू के लिए गर्व की बात है.इससे अधिक प्रसन्नता इस बात की है कि मंदिर निर्माण की आधारशीला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी गई जो न केवल सच्चे सतानत धर्मी और राम भक्त हैं,बल्कि अपनी मर्यादाओं को भी भलीभांति जानते हैं.

अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है.दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अंत किया. साथ ही, माननीय कोर्ट के फैसले के तहत ही  यहां राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है.

 

 

LEAVE A REPLY