पटना-रांची जनशताब्दी ट्रेन से कार टकरायी, पति-पत्नी और बच्ची की मौत

1006
0
SHARE

संवाददाता.पोटही. शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे,पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत ,पटना-गया रेलखंड के पोटही स्टेशन , धरहरा के पास एक  कार, पटना-रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गयी। जिस से कार का परखच्चे उड़ गया | ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर दुर्घटना को बचाना का प्रयास किया , लेकिन दुर्घटना हो ही गई। ट्रेन के कार से टकराने की जानकारी मिलने पर , आसपास के लोग दौड़े। देखते-देखते घटना स्थल पर  स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो  गई और गाँव के लोग सहयोग करने में लग गया |  इस घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी  ।

मिली जानकारी के मुताबिक पटना निवासी सुमित और नीलिमा देवी ,अपनी बेटी के साथ कार में सवार हो कर ससुराल पोटही जा रहा था। रेलवे गुमटी ( लेवल क्रोसिंग ) के वजाय ,अवैध रूप से रेलवे लाईन को कार पार करने के दौरान, कार का पिछला चक्का रेल लाईन में फंस गया। उसी वक्त जन शताब्दी स्पेशल  ट्रेन आयी और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए |

इस घटना में कार में सवार सभी तीनों पति-पत्नी और बच्ची  मौत हो गई  इस सम्बन्ध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया घटना , शनिवार  सुबह करीब साढ़े छह बजे की है | पटना-गया रेलखंड में पटना से करीब 20 किलोमीटर दूर दक्षिण , पोटहि – नदवां स्टेशन के बीच , लेवल क्रॉसिंग के वजाय,अवैध रूप से रेल लाईन को, कार पार कारने के चक्कर में कार रेल पटरी में फंस गयी और पटना-रांची जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन ( 02365 ) से टकरा गयी | इस में तीन लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है | दुर्घटना की सुचना मिलने के बाद दानापुर से राहत-मेडिकल वान को डाक्टरों की टीम के साथ रवाना किया गया  ।

दुर्घटना स्थल पर स्वयं दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार, वरीय अभियंता ( समन्वय ) सुजीत कुमार झा,वरीय संरक्षा अधिकारी,आरपीएफ सीनियर कमान्डेंट सहित सभी संबंधित वरीय शाखा अधिकारी और राहत टीम पहुँच गयी और राहत कार्य और परिचालन शुरू करने में लग गये | दिन 9 बज कर 37 मिनट पर फिर से इस रेलखंड पर ,इस प्रभावित ट्रेन को, गया जंक्शन के लिए रवाना कर दिया गया | उहोंने ने कहा कि कहीं पर अवैध रूप से रेल लाईन को,किसी व्यक्ति या किसी तरह के गाड़ियों को पार करना अपराध है | कहा गया है कि ‘दुर्घटना से देर भली’ | इस लिए हमेशा रेलवे की ओर से निर्धारित वैध रूप से बने रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर ही वाहनों को हर हाल में पार कराना है | इस के लिए समय समय हमेशा ,जागरूकता अभियान पोस्टर,बैनर,फोल्डर ,नाटकों की प्रस्तुतियों आदि के द्वारा चलाया भी जाता है | दुर्घटनाएँ रोकने के उद्देश्य से प्रति वर्ष “अंतर्राष्‍ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस ,आम जनमानस के बीच जागरूकता लाने के लिए एक पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है ।

 

 

LEAVE A REPLY