संवाददाता. पटना. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हुई समीक्षा बैठक के दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि कोरोना सैंपल के कलेक्शन की व्यवस्था अनुमंडलीय अस्पतालों में भी यथाशीघ्र सुनिश्चित की जाय, ताकि गांव से जुड़े लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके और ग्रामीण सुविधाजनक तरीके से स्थानीय स्तर पर जांच का लाभ उठा सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पर्याप्त मात्रा में रैपिड एन्टीजेन टेस्ट किट का भंडारन किया जाय, ताकि जरूरत पड़ने पर इसकी कमी महसूस नहीं हो। उन्होंने समीक्षा बैठक में यह भी निर्देश कि राज्य के सभी मेडिकल कालेज सह अस्पतालों में 100-100 आइसोलशन बेड शीघ्रताशीघ्र तैयार किये जाएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की दिशा में राज्य सरकार अग्रसर है। साथ ही उन्होंने दुहराया कि बिहार में कोरोना जांच का दायरा प्रतिदिन बढ़ रहा है और यह दस हजार के आंकड़े को पार कर गया है। मंत्री ने निर्देश दिया है कि जांच की इस संख्या को न केवल बरकरार रखी जाय, बल्कि इसको और ज्यादा बढ़ाया जाय। रैपिड एन्टीजेन टेस्ट किट से आधा घंटे में जांच की सुविधा है। ऐसे 40 हजार किट सूबे के विभिन्न अस्पतालों में पहुंच गये हैं और जांच प्रक्रिया जारी है।