सुधीर मधुकर।पटना। भारतीय पुनर्वास परिषद, भारत सरकार तथा इंडियन इंस्टीच्युट औफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर, पटना के संयुक्त तत्त्वावधान मे, आगामी 13 फ़रवरी से आरंभ होने वाले पुनर्वास-कर्मियों के 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन नगालैंड के पूर्व राज्यपाल श्री निखिल कुमार करेंगे। इसमें भाग लेने के लिए साढे पांच सौ से अधिक प्रातिनिधियों ने अपना अग्रिम पंजीयन करा लिया है। उम्मीद है कि इस सम्मेलन में, देश भर से सात सौ से अधिक पुनर्वास-विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस वर्ष की चर्चा का मुख्य-विषय “बहु विकलांगता और पुनर्वास” है।
उपरोक्त जानकारी आज यहां बेउर स्थित इंडियन इंस्टिच्युट औफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च में, आयोजन समिति द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में,समिति के संरक्षक तथा संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने दी। डा सुलभ ने कहा कि यह पूरे देश मे पुनर्वास-कर्मियों का होनेवाला अपनी तरह का इकलौता सम्मेलन है, जिसमे विकलांगों के पुनर्वास के कार्य मे लगे, सभी क्षेत्र के विशेषज्ञ एक मंच पर आकर पुनर्वास की समस्याओं पर विचार करते हैं। यह सम्मेलन देश का इकलौता साझा मंच है, जिसमें, फ़िजियोथेरापिस्ट, अकुपेशनल थेरापिस्ट, प्रोस्थेटिक और्थोटिक इंजीनीयर्स (कृतिम-अंग-उपांग निर्माण-अभियंत्रण), वाक एवं श्रवण-विशेषज्ञ तथा विशेष-शिक्षक, क्लिनिकल साइकोलौजिस्ट, अस्थि-रोग विशेषज्ञ, व स्नायु-रोग विशेषज्ञ एक साथ भाग लेते हैं।
तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन मे कुल 5 वैज्ञानिक-सत्र आयोजित होंगे, जिसमे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने-अपने वैज्ञानिक-पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर रिहैब-जर्नल के 7वें अंक का प्रकाशन भी किया जायेगा, जिसमें विकलांगता की समस्याओं पर शोध परक विज्ञानिक-पत्रों का प्रकाशन किया जा रहा है। समापन-समारोह में विकलांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले चयनित विशेषज्ञों को ‘रिहैब-मीट लाइफ़ टाइम एचिवमेंट अवार्ड’ तथा ‘रिहैब-मीट प्रोफ़ेशनल एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा।
संवाददाता सम्मेलन मे आयोजन समिति के अध्यक्ष आकाश सुलभ, आयोजन-सचिव डा अनुप कुमार गुप्ता, प्रो गीता यादव, आभास कुमार, डा संजीत कुमार, प्रो कुमारी पूर्णिमा, प्रो पी कुमार, प्रो सरिता कुमारी, डा प्रभात कुमार, डा विकास कुमार सिंह, प्रो विजय प्रकाश तिवारी, प्रो अंजु कुमारी तथा अभिजीत पाण्डेय समेत आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।