विधानसभा चुनाव 2020 में युवाओं की भूमिका अहम-मुकेश सहनी

909
0
SHARE

संवाददाता.पटना. विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने शुक्रवार को कंकड़बाग में पार्टी द्वारा आयोजित विधानसभावार कार्यकर्ता सम्‍मेलन में कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम होने वाली है, क्‍योंकि बिहार की राजनीति में युवाओं प्रभाव सभी दलों में बढ़ा है। मुकेश सहनी ने कहा कि युवा होने के नाते हम युवाओं की भावनाओं को समझते हैं। हम युवा संघर्षशील होते हैं। हमने भी संघर्ष की राह पर चलकर वीआईपी पार्टी का गठन किया, जो आज राष्‍ट्रीय राजनीति से लेकर बिहार की राजनीति में खासा महत्‍व रखता है।

विकासशील छात्र संघ नेता विकास बॉक्‍सर की अध्‍यक्षता में आयोजित इस सम्‍मेलन में मुकेश सहनी ने कहा कि   हमारे महागठबंधन में युवा नेताओं की भूमिका अहम है। इसलिए आने वाला बिहार युवाओं का होगा। ऐसे में हम आगामी 5 जुलाई को फेसबुक लाइव के माध्‍यम से सुबह 11 डिजिटल रैली कर रहे हैं, जिसके लिए हम कुम्‍हरार विस की जनता को आमंत्रित करते हैं और अपने तमाम कार्यकर्ताओं से इस रैली को सफल बनाने की अपील करते हैं। इसके जरिये हम अपनी और अपनी पार्टी का वीजन, बिहार को लेकर अपनी सोच और मिशन को आप तक पहुंचाने का काम करेंगे।

विकास बॉक्‍सर ने कहा कि मुकेश सहनी बिहार की राजनीति में युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। एक छोटे से गांव से निकल कर आज बिहार की राजनीति में जो प्रभाव इनका है, उससे आज के युवाओं को सीखना होगा। इनका संघर्ष हमें बताता है कि अगर हम अपने जोश और वीजन के साथ संघर्ष करें, तो मंजिल जरूर मिलेगी और बदलाव के सच्‍चे वाहक बन सकेंगे। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष से डिजिटल रैली को सफल बनाने के लिए अपनी ओर से पूरी तकात लगाने का भरोसा दिलाया। सम्‍मेलन में संतोष कुशवाहा, आनंद मधुकर यादव, अर्जुन सहनी आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY