धनबाद में फिर धंसी जमीन,दो महिलाएं सहित कई मवेशी जमीन के अंदर

2284
0
SHARE
फाइल फोटो
फाइल फोटो
फाइल फोटो

संवाददाता.रांची. झारखंड के धनबाद जिले के कोलफिल्ड में अक्सर जमीन धंसने की दुर्घटनाएं सामने आती है.झरिया के सुदामाडीह इलाके में जमीन धंसने की घटना ने लोगों को दहशत में ला दिया है.सुदामडीह थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अचानक तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई. इस घटना में दो महिला भी जमीन के अंदर समा गई. कई मवेशियों और सात घर भी जमीन के अंदर चले गए. मौके पर रेस्क्यू टीम महिलाओं को निकालने में जुटी हुई है.

घटनास्थल से विषैले गैस के रिसाव की बात भी सामने आ रही है. घटना के बाद से इलाके में लोगों के बीच दहशत है. घटना के वक्त इलाके के लोग रोजमर्रा के काम में व्यस्त थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई. मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व धनबाद के कुसुंडा रेलवे फाटक के पास भी जमीन धंस गई थी. घटनास्थल से धनबाद-चंद्रपुरा मुख्य रेल लाइन मात्र 150 मीटर की दूरी पर थी. धनबाद के इलाके में जमीन के अंदर खाली होती जगह और कोल खदान में लगी आग के कारण पूरा इलाका खतरनाक होता जा रहा है.

LEAVE A REPLY