बिहार भाजपा की डिजिटल रैली को संबोधित करेंगें मोदी और शाह

971
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार भाजपा ने आगामी नवम्बर में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.इसी के तहत डिजिटल रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन से इसकी शुरूआत की जाएगी.बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के अनुसार 9 जून को बिहार में बीजेपी एक बड़ी रैली करेगी जिसे अमित शाह संबोधित करेंगे और इसी महीने दूसरी रैली भी होगी जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे.

भाजपा के अनुसार बिहार में फेसबुक से जरिए दो वर्चुअल रैलियां की जाएगी जिससे लाखों लोगों को जोड़ा जाएगा. इसके बाद बिहार के प्रत्येक जिले में वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए पार्टी नेताओं को तकनीकी रूप से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

LEAVE A REPLY