संवाददाता.पटना.भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने गया के खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत उतरामा गांव में शनिवार को हुए मुकेश कुमार की हत्या की घटना पर कहा कि इस तरह की हृदयविदारक घटना का होना बेहद दुःखद है। विवेक ठाकुर ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सरकार से इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई व निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
विवेक ठाकुर ने कहा कि गया में लगातार इस तरह की घटना को जिस प्रकार अंजाम दिया जा रहा है, वह पुलिस-प्रशासन व सरकार को खुली चुनौती है।
विवेक ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाला कोई भी व्यक्ति हो, पुलिस- प्रशासन को बिना देर किए कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार व पुलिस को इस घटना को हल्के में नहीं लेनी चाहिए। जल्द से जल्द कार्रवाई कर फास्ट-ट्रैक के तहत सजा दिलवाए। ताकि जातिय-विवाद नहीं बढ़ सके।
विवेक ठाकुर ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःखद घड़ी में मृतक के परिजन को भगवान सहनशक्ति दें।