बिहार सरकार का संकल्प,सभी को बिहार में ही मिलेगा रोजगार

972
0
SHARE

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा,यह सरकार का संकल्प है।मुख्यमंत्री ने रविवार को भी 20 जिलों के 40 क्वारंटाइन केन्द्रों का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण किया और वहां  रह रहे प्रवासियों से संवाद किया।

मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न क्वारंटाइन केन्द्रों का  अवलोकन एवं निरीक्षण किया। क्वारंटाइन केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं से रूबरू हुए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये क्वारंटाइन केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, रसोई घर, लोगों के रहने की व्यवस्था एवं केन्द्रों की साफ-सफाई का भी बारीकी से अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री का निर्देश दिया कि क्वारंटाइन केन्द्रों पर आवासित सभी प्रवासियों का करायें पूर्ण सर्वे- कौन कहां से आया है? क्या रोजगार करता था? उनको यहां कैसे रोजगार उपलब्ध कराया जाय ताकि उन्हें बाहर नहीं जाना पड़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा दायित्व है सबको रोजगार का अवसर मिले। अपना खुद का व्यवसाय करने वाले को सरकार हर संभव मदद करेगी प्रवासियों को उनके स्किल के अनुरूप यहीं पर स्वरोजगार के लिये प्रेरित करें। हमारी चाहत है किसी को मजबूरी में बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े। बिहार में ही काम के अवसर पैदा किये जायेंगे। विभिन्न उद्योगों के क्लस्टरों की करें पहचान।

उन्होंने कहा कि लोग बाहर जाकर कार्य कर रहे थे उन्हें वहां कष्ट झेलना पड़ा। हमारी इच्छा है कि आप सब लोग बिहार में ही रहिये। आप सभी लोग बिहार के विकास में भागीदार बनें। किसी को कष्ट न हो, सभी की सुरक्षा हमारा दायित्व है। हम हमेशा आप की ही चिंता करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर क्षेत्र में चमड़ा, जूता उद्योग तथा कपड़ा उद्योग की अपार संभावनायें हैं। इनसे संबंधित उद्योग को बढ़ावा देने के लिये हर संभव मदद करें। बाहर से आ रहे प्रवासी जो बिजली के कार्य में दक्ष हैं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार राज्य पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड कार्रवाई करे।

क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों को मुख्यमंत्री ने कहा- आपलोगों के हित में क्वारंटाइन केंद्रों का किया गया है इंतजाम। 14 दिन क्वारंटाइन में रहकर खुशी-खुशी घर जाइये। यह आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिये आवश्यक है। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन। कोरोना से बचाव का यही है प्रभावी उपाय।

मुख्यमंत्री ने कहा- क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी जिनका बिहार के किसी भी बैंक में खाता नहीं हो उनका खाता खुलवाना सुनिश्चित करें। जिनका आधार एवं राशन कार्ड नहीं बना है उनका अविलंब राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बनवायें।क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे प्रवासियों ने वहां की गयी व्यवस्थाओं को सराहा। सभी ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और वे लोग अब बिहार में ही रह कर काम करना चाहते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY