संवाददाता.खगौल. दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित दानापुर रेलवे स्टेशन यार्ड वासिंग पिट में गाड़ियों के कोचों की सफाई करने वाले निजी सफाईकर्मियों ने महिना का पूरा पैसा और कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य सुरक्षा किट नहीं मिलने को लेकर,प्राइवेट रक्षक कम्पनी,दानापुर के विरोध में ,ऑल इंडिया रेलवे ठेका कामगार यूनियन के आह्वान पर काम बंद कर प्रदर्शन किया है|
यूनियन के महासचिव राजकुमार झा का कहना है कि दानापुर रेलवे वासिंग पिट में कोचों की सफाई करने वाले गरीब सफाईकर्मियों को काम के बदले महिना का 9300 रूपये देना था,इस में मात्र 3000 रूपये दिया गया | यह पूरी तरह से ठेका मजदूरों का कोरोना संक्रमण जैसे संकट में घोर शोषण है | जब की देश के प्रधानमंत्री ने मजदूरों को कम्पनियों से राहत देने की बात किये हैं | वावजूद यहाँ तो काम कराने के बाद भी महिना का पूरा पैसा नहीं देने से ,आर्थिक तंगी से ऐसे करीब 70 गरीब मजदूरों के परिवार के लिए भरण-पोषण मुश्किल हो गया है | वहीं दूसरी ओर इन सभी मजदूरों को, प्रवासी मजदूरों को लेकर वासिंग पिट में आने वाले ट्रेनों के कोचों को बिना स्वास्थ्य सुरक्षा किट,मास्क ,साबुन, सेनेटाजर आदि के ही काम कराया जा रहा है |
श्री झा ने सरकार और निजी कम्पनियों को मजदूर विरोधी बताते हुए मांग की है कि सफाईकर्मियों के बकाया राशि के साथ-साथ ऐसे सभी मजदूरों को आर्थिक तंगी के कारण,परिवार के भरण-पोषण के लिए ,तीन महिना का राहत सामग्री , 10 हजार नगद राशि और स्वास्थ्य सुरक्षा किट जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाय | अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मजदूरों को काम बंद रखना मज़बूरी हो जाएगी | इस मौके पर दीपक कुमार,कुंदन कुमार, जितेन्द्र राणा,रेशमा खातून,अजय पाल,मीरा देवी ,ऋतू देवी आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे |