जनहित याचिका पर हाई कोर्ट ने नियुक्त किया Amicus Curiae

1117
0
SHARE
संवाददाता.पटना.बिहार राज्य के पुलिस थानों को डिजिटल बनाये जाने के मामले पर अधिवक्ता ओम प्रकाश की लोकजनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश के खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई, जिसमे पुलिस महानिरीक्षक, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो स्वयं उपस्थित हुए।
मुख्य न्यायाधीश ने पिछले आदेश में कहा था कि वर्तमान तिथि तक बिहार के कितने थानों को डिजिटल किया गया, जिसपर पुलिस महानिरीक्षक State Crime Record Beuro ने बताया कि बिहार के सभी केस को मिलाकर लगभग 9 लाख केस को डिजिटल कर दिया गया है। जिसपर कोर्ट ने एक अधिवक्ता को Amicus Curiae नियुक्त किया कि पूरे मामले को जांच कर के बताए की क्या बिहार के थानों को डिजिटल किया जा रहा है? इस मामलें पर पुनः सुनवाई चार सप्ताह में की जाएगी ।

LEAVE A REPLY