राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता,सबसे तेज धावक रवि और अन्वेशा

835
0
SHARE

संवाददाता. खगौल. रेलवे जगजीवन स्टेडियम में ट्रैक क्लब,खगौल ( पटना )  द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मेंस फाइनल 100 मीटर के मुकाबले में प्रथम स्थान पर रहे पाटलीपुत्रा क्लब के रवि कुमार,जिहोंने 11.61 सेकंड का रिकॉर्ड कायम किया। द्वितीय स्थान पर रहे पटना सिटी के अमित कुमार ने 11.81 एवं तृतीय स्थान पर रहे गया के विनित पासवान ने 12.03 सेकंड का समय लिया। वहीं गर्ल्स 100 मीटर के फाइनल में प्रथम स्थान पर पाटलिपुत्रा क्लब की ही अन्वेशा कुमारी ने प्रथम स्थान लाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं द्वितीय स्थान पर पद्मा कुमारी रही, जिन्हे रजत पदक से नवाजा गया। ओवर ऑल  टीम चैंपियन बना पाटलिपुत्र एथलीट कोचिंग सेंटर,पटना, फस्ट रनर रहा सेंट करेंस हाई स्कूल ,दानापुर एवं सेकेण्ड रनर बना एथलीट टीम गोपालगंज |

इसके अलावा 800 मीटर पुरूष वर्ग में देव कुमार को स्वर्ण, पवन कुमार को रजत व चन्द्रांशु तिवारी को कांस्य पदक मिला। 800 महिला वर्ग में अनीता कुमारी ने स्वर्ण, राधिका कुमारी ने रजत व अंजलि कुमारी ने कांस्य पदक जिता। भाला फेक में मोहित कुमार को स्वर्ण, अविनाश रौशन को रजत पदक मिला। वहीं 5000 की दौड़ प्रतियोगिता में पाटलिपुत्रा स्पोप्टस क्लब के देव कुमार को स्वर्ण पदक व महिला स्पर्धा में खगौल आदर्श विद्यालय कि राधिका कुमारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में हिंदी साहित्य सम्मलेन के अध्यक्ष अनिल कुमार सुलभ , डॉ.अनिल राय ,बीएसएफ के पूर्व कमांडेंट राजेश कुमार सहाय, रामनरेश ठाकुर,मोहन कुमार, रामारंजन सिंह,  उज्जवल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया | इस मौके पर कुमार श्रीवास्तव, माया श्रीवास्तव, संगीता सिंहा, अभिजीत पाण्डेय, देव कुमार, आर के लाल, सागरिका राय, मोहन कुमार, अनुपमा वर्मा, पिंकी सिंह, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे ।

ट्रैक क्लब के अध्यक्ष सुधीर मधुकर एवं महासचिव संजीव कुमार जवाहर ने बताया कि ट्रैक क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय राज्यस्तरीय एथलीट चैंपियनशिप में 15 जिलों के स्कूल-कॉलेज, क्लबों आदि के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद देते कहा कि अगर इसी तरह लोगों का सहयोग मिलता रहा तो अगली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन खगौल में किया जायेगा।

 

LEAVE A REPLY