संवाददाता.पटना.जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गुरुवार को राजधानी पटना में जेनिथ कॉमर्स एकेडमी द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में पीआरओ कुंदन कुमार को ‘सरस्वती सम्मान 2020’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान बीएमपी एआईजी अरविंद ठाकुर और रालोसपा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मधु मंजरी के हाथों दिया गया।
इस मौके पर कला और शिक्षा जगत से जुड़ी बिहार के कई जानीमानी हस्तियां मौजूद रहीं। कुंदन को अभी हाल ही में बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद द्वारा ‘पाटलिपुत्र सम्मान 2019’ भी मिल चुका है।सम्मान पाकर कुंदन कुमार ने कहा कि जनसंपर्क का कार्य विगत कई वर्षों से कर रहा हूं, लेकिन सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मुझे जो यह सम्मान मिला है, उसके लिए मैं ‘सरस्वती सम्मान 2020’ के आयोजकों एवं खास कर सुनील सर का आभारी हूं। यह मेरे लिए अहम सम्मान है।
कुंदन कुमार मूलत: मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के घोसरामा के रहने वाले हैं। वे विगत 10 वर्षों से जनसम्पर्क के क्षेत्र में कार्यरत हैं और अब तक कई भोजपुरी फिल्मों के लिए जनसंपर्क कर चुके हैं। इसके अलावा कला के अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क के लिए उन्होंने अपनी विशेष पहचान बनाई है। वे कई व्यवसायिक कार्यक्रमों को भी अपने कार्य कौशल से सफल बना चुके हैं।