पौधे शिव के साक्षात रूप,पौधारोपण ईश्वरीय कार्य

1166
0
SHARE

संवाददाता.मुजफ्फरपुर. धरती पर पेड़- पौधे  भगवान शिव के ही साक्षात रूप हैं।भगवान शिव की तरह ही पेड़- पौधे कार्बन डाइऑक्साइड रूपी विष को ग्रहण कर ऑक्सीजन रूपी अमृत समस्त जीवों के लिए प्रदान करते हैं। अंतिम सोमवारी के दिन जिले के  मुरौल प्रखंड के जहांगीरपुर स्थित शिव मंदिर में आए श्रद्धालुओं के बीच फलदार पौधों का वितरण करते हुए समूह “उन्नयन” के सदस्य देवेंद्र राम एवं राकेश कुमार ने उक्त बातें कही।

उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने एवं उनकी नियमित देखभाल करने के लिये प्रेरित किया। श्रद्धालुओं के बीच 150 अमरूद एवं बेल के पौधे वितरित किए गए। पौधों को पाकर लोग बहुत खुश हुए एवं सब ने ” उन्नयन” के इस प्रयास की सराहना की।

मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों ने भी कहा कि पेड़ पौधों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है एवं इससे अपना पर्यावरण तो संरक्षित होता ही है मानसिक शांति एवं प्रसन्नता भी मिलती है । इस अवसर पर मंदिर परिसर में  बेल  एवं गुलमोहर के पौधे भी लगाए गए । कार्यक्रम में काफी संख्या में मंदिर में जलार्पण करने आए श्रद्धालु व आम जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY