पत्रकार आनंद कौशल को पितृ-शोक,समाजसेवी कौशलेन्द्र झा का निधन

1191
0
SHARE

पटना.वरिष्ठ पत्रकार सह मुख्यमंत्री के मुख्य मीडिया कॉर्डिनेटर, वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार ब्रेकिंग और देश प्रदेश न्यूज़ पोर्टल के मुख्य संपादक आनंद कौशल के पिता का देहावसान बुधवार की अहले सुबह अचानक हृदयगति रुकने से हो गया। आनंद कौशल के दिवंगत पिता कौशलेंद्र झा पुलिस अधिकारी से सेवानिवृत्त थे और 68 वर्ष की उम्र में उन्होंने भागलपुर स्थित अपने निजी आवास में अंतिम सांस ली।

अपने मृदुल व्यवहार, विद्वता और मीठी बोली से पहली मुलाकात में ही किसी भी को अपना बना लेने वाले दिवंगत कौशलेंद्र झा एक पुलिस अधिकारी होने के साथ साथ संगीत प्रेमी भी थे। वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहभागिता करते थे बल्कि उनकी निष्ठा समाज के दलितों वंचितों के प्रति थी। ये अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गए हैं। इनके निधन की खबर सुन कर उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके निधन पर पत्रकारिता जगत में भी मायूसी छाई है। निधन की खबर के बाद प्रदेश के सभी भागों से लोग उनकी अंतिम यात्रा में भाग लेने एवं परिजनों को सांत्वना देने भागलपुर पहुंचने लगे हैं।

वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल के पिता के निधन पर वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया परिवार, प्रभातम परिवार के अलावे पत्रकार सुजीत झा, कौशलेंद्र कुमार, अरुण अशेष, प्रमोद मुकेश, ओम प्रकाश अश्क, अजय कुमार, बी.एन.ओझा, रजनीश कुमार, जे.एन.ठाकुर, अमित शाखेर, रमेश पांडेय, मो.रिजवानुल हक, सूरज सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, मो.खुर्शीद आलम, प्रमोद दत्त, राजीव कुमार, मुरली मनोहर श्रीवास्तव, राजेश कुमार मिश्रा, अंजन श्रीवास्तव, मणिकांत, कुमार गौतम सहित राजनेताओं और समाजसेवियों ने गहरी संवेदना व्यक्त कि साथ ही इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY