संवाददाता.मुजफ्फरपुर.वर वधू स्वागत समारोह में आए अतिथियों को फलदार पौधे उपहार में देने की हुई नई पहल। मुरौल प्रखंड के लौतन गांव में रेलवे में गार्ड राजीव रंजन की शादी के रिसेप्शन में पहली बार इस अनोखी परंपरा की शुरुआत हुई एवं लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
रिसेप्शन में आए मेहमानों के बीच अमरूद, आम, जामुन, आंवला आदि 500 फलदार पौधे बांटे गए। शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए पिछले 1 साल से काम कर रहे 15 युवकों की संस्था “उन्नयन” की तरफ से यह शुरुआत की गई है । फलदार पौधों के माध्यम से लोगों को पौधारोपण के लिए जोड़ना ही इस अभियान का लक्ष्य है।
रिसेप्शन में आए मेहमान पहली बार उपहार में पौधा पाकर पाकर गदगद दिखे। लोगों ने कहा कि सामाजिक समारोहों के माध्यम से सुंदर एवं स्वच्छ भविष्य के लिये यहां काफी प्रभाव कारी संदेश दिया गया है। हर जगह हर तरह के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में इस परंपरा की शुरुआत करनी होगी तभी हमारी धरती बचेगी।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक लालबाबू सिंह ने ऐसी शुरुआत को पर्यावरण संरक्षण के लिये मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी हमारे वातावरण की हवा जहरीली होती जा रही है, वर्षा की कमी हुई है , पेयजल संकट बढ़ा है , अब पौधारोपण ही एकमात्र निदान हो सकता है। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरि नारायण प्रसाद ने भी सामाजिक समारोहों में पौधारोपण के लिए प्रेरित करने वाले इस अभियान को मानव के अस्तित्व के लिए बेहद जरूरी बताया।
“उन्नयन” की टीम के द्वारा प्रत्येक महीने 5 हजार फलदार पौधे स्कूली बच्चों के बीच निशुल्क वितरण का लक्ष्य है। इससे आने वाली पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण के से सीधे जुड़ेगी, बच्चों को फल भी खाने को मिलेंगे जिससे उनका कुपोषण भी दूर होगा।
इससे पूर्व उन्नयन की टीम ने बखरी स्थित सिद्ध मंदिर के प्रांगण में आम एवं अमरुद के पौधे भी लगाए। उन्नयन के संयोजक ब्रजेश कुमार ने बताया कि स्कूली बच्चों के माध्यम से निशुल्क पौधा वितरण के साथ साथ उन्नयन की टीम के द्वारा सड़क के किनारे एवं खाली स्थानों पर बरगद, पीपल, नीम, पाकड़ , कदम जैसे भारतीय मूल के पौधों को रोपने एवं उनके संरक्षण- संवर्धन कभी कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उन्नयन के सदस्य राजेश कुमार राकेश कुमार सुरेश कुमार देवेंद्र राजेश ठाकुर आशुतोष कुमार, बालदेव ठाकुर, रत्नाकर जी, अनिल कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।