त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे कुंवर सिंह- रविशंकर

1194
0
SHARE

पटना। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बाबू कुंवर सिंह  त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे। इनके अपूर्व साहस, बल और पराक्रम को विस्मृत नहीं किया जा सकता।

श्री प्रसाद जो पटना साहिब विधान सभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा-एनडीए के प्रत्याशी हैं, फतुहा विधान सभा के अंतर्गत फतेहपुर और दौलतपुर में स्वर्ण कला मंच की ओर से आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबू कुंवर सिंह ने जिस पराधीन भारत को अंग्रेजों की बेड़ियों से मुक्त कराने की ठानी आज उसी स्वाधीन देश को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दृढसंकल्पित हैं। बाबू साहब पराक्रमी और साहसी वीर थे जिस पर देश को नाज है।

समारोह में उपस्थित छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू,पटना महानगर बीजेपी अध्यक्ष सीताराम पांडेय फतेहपुर पूर्व मुखिया कमला सिंह, जदयू पूर्व प्रत्याशी अजय सिंह, बाली पूर्व मुखिया देव कुमार सिंह,फतेहपुर मुखिया उमेश सिंह,प्रो0 लक्ष्मी नारायण सिंह, उपाध्यक्ष किसान मोर्चा संजीव यादव, वरुण कुमार सिंह (प्रदेश संयोजक कला संस्कृति), पंकज सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी, गोपाल जी,मनीष सिंह,विजय यादव ,राकेश सिंह अलावलपुर मुखिया,चितरंजन सिंह,दिलीप कुमार सिंह,अमित कुमार सिंह,राजीव रंजन राजू, अरविंद कुमार,महेश सिंह, श्रीमती मधुशिला सिंह, श्री रामजी सिंह, श्री विश्वनाथ भगत जी, जोगेंद्र यादव, विकास कुमार ,अमित गौतम, अविनाश कुमार , इन्द्रसेनजीत सिंह, पंकज सिंह,सुरेंद्र सिंह,शैलेन्द्र सिंह एव समारोह संचालनकर्ता मोहन सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इलाके के लोग श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः: प्रधान मंत्री के पद पर आसीन कराने के प्रति दृढ़प्रतिज्ञ हैं। समारोह में पहुंचते  ही लोगों ने श्री प्रसाद को फूल-मालाओं से लाद उनका जोरदार स्वागत किया।

श्री प्रसाद इससे पूर्व पटना सिविल कोर्ट पहुंचने पर बड़ी  संख्या वकीलों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ अन्य लोगों के अलावा नवीन कुमार सिन्हा(अध्यक्ष पटनासिटी अधिवक्ता मंच), रत्नेश कुशवाहा ,राजेश सिंह,राधिका जी,रमन जी,अनिल कुमार सिन्हा, प्रमल किशोर , रविन्द्र राय, अरविंद महुआर एवं सेकड़ो अदिवक्ताओ ने भी जनसंवाद व जर्न संपर्क कार्यक्रम में शामिल थे।

LEAVE A REPLY